Monday 17 September 2012

SPEECH OF RAHUL GANDHI IN HINDI

                                                       
         कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी का सीतामढ़ी ( बिहार ) 

बुजुर्गों, बहनों और भाइयों  मुझे आप सब के बीच आ कर बेहद ख़ुशी का अहसास हो रहा हैं । आज काफी गर्मी है आप इस गर्मी के बावजूद यहाँ आये हैं मैं आप को धन्यवाद करती हूँ , मैं आप की आभारी हूँ । बिहार विधान सभा का चुनाव होने जा रहा हैं जो आपके यहाँ की जनता का भविष्य और प्रदेश का विकाश की दिशा तय करेगा । पिछले २० वर्षों से बिहार पर कई पार्टियों का राज आपने आजमाया हैं । अब यह बात साफ़ हो चुकी हैं कि यह पार्टीयाँ आगे चाहे जैसे भी ये करे लेकिन बिहार का विकास करना कुछ और बात हैं ।। बिहार की गरीबी  और यहाँ की बदहाली आप सब के सामने है । मिशाल के तौर पर ये बताये कि किशनगंज मे बिजली की समस्या सुलझाने के लिए कौन -कौन से कदम उठाये गए हैं ? लोगों को २४ घंटों मे से कितने घंटे बिजिली मिलती हैं ? यहाँ पर उद्योग लगाने मे उनका क्या प्रयास हुआ है ? कुछ प्रयास हुआ है रोजगार की दिशा मे । उन्होंने कौन से कदम उठाये है ये बताये और जबाब दे कि किशनगंज जिले मैं शिक्षा और स्वास्थ की जरुरी सुविधाएँ आज तक क्यूँ  नहीं हैं ? ये बड़े अफसोस की बात है कि शिक्षा  के लिए बच्चों को बाहर जाना पड़ता है और छोटी - छोटी  बिमारियों के लिए भी लोगों को प्रदेश मे जाना पड़ता है ।  आप ने अभी अलीगढ यूनिवर्सिटी  के बारे मे जिक्र किया लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि हमारी तरफ से केंद्र सरकार ने इजाजत दिया हैं ।सबकुछ साफ़ हैं लकिन यहाँ कि सरकार जमीन नहीं दे रही है , अभी तक जमीन का तय नहीं हुआ है । आप के यहाँ पिछले ५ सालों से जो गठबंधन सरकार चल रही है , मैं समझती हूँ इसकी अपनी ही एक अजब सी  कहानी है । ये तो दावा करते हैं कि वह सेक्युलरिज्म मे विश्वास करते है जबकि उन्ही तत्वों के साथ हाथ मिलाया जो सेक्युलरिज्म के कट्टर विरोधी है। यहाँ के कुछ नेता ऐसा समझते है कि लोगों की यादाश्त बड़ी कमजोर है , लकिन गलत है यहाँ की लोगों की यादाश्त बिलकुल कमजोर नहीं है । लकिन बिहार की आवाम को याद है कि जो नेता को यहाँ पर प्रचार से रोका गया । इसी नेता के रहते तमाम परिस्थियों का जब लोगों को सामना करना पड़ा तब तो उन्होंने यहाँ का नेता विरोध मे इस्तीफा नहीं दिया ये केवल नहीं कि इस्तीफा नहीं दिया लेकिन एन डी ए मे मंत्री बने रहें। आप बताइए ये क्या है , मैं समझती हूँ की जनता की आँख मे धुल झोकनें की इससे बड़ी मिशाल क्या हो सकती हैं। मैं तो ये मानती हूँ कि ये कुछ और नहीं बस पूरी तरह अवसरवादी राजनीति है । यहाँ दूसरी पार्टी भी हैं जो अकलियतों , पिछड़ों के बारे मे खूब बढ़ चढ़ कर बोलती हैं , उन्हें कितने सुनहरे सपने दिखाया लकिन मैं उनसे भी पूछना चाहती हूँ कि जब उनका राज था तो उन्होंने आप लोगों के लिए क्या है ? कुछ किया है ? कांग्रेस वही पार्टी हैं जो हमेशा सेकुलर सिधान्तों पर कायम रही है , हां हमने कई मुश्किलों का सामना किया ,उतार चढ़ाव भी देखे है,चुनाव भी हारे लकिन उन गैर सेकुलरिज्म के ताकतों के साथ कभी समझौता नहीं किया और कभी समझौता नहीं करेंगे। कांग्रेस पार्टी कभी किसी के साथ जाति, धर्म , भाषा या और किसी आधार पर भेद भाव न कभी किया न कभी करेंगे । कांग्रेस का इतिहास अमन चैन , सद्दभावना , एकता का इतिहास है विकास का इतिहास है।  आप तो सब जानते होगे कि आजादी के बाद इस देश को दुनिया के महान देशो की  कतार में खड़ा करने के लिए जवाहर लाल नेहरु और देश के उन तमाम साथियों ने लोकतांत्रिक संसार को खड़ा किया । जिससे आज सरे दुनिया में हमारा  नाम है । उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र , सिचाई क्षेत्र , विज्ञान क्षेत्र और तकनीकी क्षेत्र की बुनियादी भाषा खड़ा करने में दिन रात कठिन परिश्रम और संघर्ष किया । इंदिरा जी ने जिस तरीके से गरीबी के लिए लड़ाई लड़ी आप तो सब जानते है । राजीव जी ने २१ वी सदी की ऐसी मजबूत बुनियाद हमारे सामने रखी, जिसका नतीजा अब इस देश के सामने है। और ये क्यों ये इसलिए की कांग्रेस के लिए राजनीति हमेशा लोगो के लिए खासकर गरीबो और कमजोर के लिए सेवा का माध्यम रही है। जब से २००४ में कांग्रेस के नेतृत्त्व में हमारी और डॉक्टर मनमोहन सिंह जी कि नेतृत्त्व में हमारी यु पी ए सरकार बनी तब से हमने कई एतिहासिक कदम उठाए है। कमजोर वर्ग,किसान,महिलाओं,अकलियतो को और भी सशक्त बनाने के लिए हर क्षेत्र में योजनाये शुरू की है । चाहे स्वास्थ  में, शिक्षा या रोजगार, भारत निर्माण के जरिये गरीब क्षेत्रो में अनेक विकास के काम हुए है और हो रहे है। किसानो की कर्ज माफ़ी के साथ साथ उनकी उपज का सही मूल्य जैसी तमाम सुविधाए दी जा रही है । अकलियतो के लिए हमने अलग से पहली बार अलग से एक मंत्रालय स्थापित की है, और उसके साथ ही सच्चर कमेटी जिसकी सिफारिसो पर अमल हो रहा है लोगो को शिक्षा आदि हम लोगो ने कई कानून पास किया । एक तो शिक्षा का अधिकार इसके जरिये हर एक बच्चे को मुफ्त प्राथमिक शिक्षा के अवसर दिए गए है । जिससे गरीब से गरीब का बच्चा भी पड़े लिखे और अपना भविष्य उज्जवल  बना सके। स्कूलों में बच्चो को दोपहर का भोजन गरीब और आकालियत बच्चो के लिए खास कर लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप,  महात्मा गाँधी नरेगा के जरिये १०० दिन का कानूनी तोर पे रोजगार मिलता है । और देश में कोई भूखा न रहे इसके लिए अब खलिहान सुरक्षा कि दिशा में हम कानून बनाने जा रहे है । ये सब हमारी सरकार की  कुछ उपलब्धिया है, जिसका मैंने  आपके सामने अभी जिक्र किया ।  अफ़सोस की बात ये है की केंद्र की हमारी सरकार  ने बिहार का विकास करने के लिए ऐसी तमाम योजनाओ पर करोडो करोडो रूपया दिया लकिन उनका इस्तेमाल कहाँ किया? क्या किया ?  उन पैसो के साथ तमाम भ्रष्टाचार के समाचार भी सुनने को मिलते है । और एक और बात है यहाँ अकलियतो की  ज्यादा तादात वाले क्षेत्र की विकास के लिए जो करोडो करोडो रुपए हमारी केन्द्रीय सरकार ने बिहार को दिए, उसे यहाँ खर्च करने तक की फुरसत ही नहीं है, तो आप बताए आप जरा तय कर दीजिये की कांग्रेस क्या है। कांग्रेस की नीतिया कांग्रेस के अदर्श क्या है, और बाकि पार्टी का क्या है, और मैं समझती हूँ कि आप बिहार किशनगंज और बिहार के लोग जागरूक है। आप सब सुनते है सब समझते हैं । और अंत में सही निर्णय लेगे  इसीलिए आप सब से निवेदन है कि चुनाव के दिन अपना एक एक वोट कांग्रेस को देकर हमारे सभी उम्मीदवारों  को भारी बहुमत से जिताए जिससे एक सेकुलर सरकार बनाए ,और बिहार में विकास की एक नयी क्रांति लाये । इन्ही शब्दों के साथ में आप सब लोगो का एक बार फिर इस सभा में  आने के लिए धन्यवाद के साथ दशहरा और आने वाली दीपावली के लिए अपनी शुभकामनाये देती हूँ । एक बार फिर से बहुत बहुत धन्यवाद जय हिंद , अब मेरे साथ जोर से बोलिए जय हिंद ! और जोर से जय हिंद ! जय हिंद ! उनके पास न तो विकास की कोई सोच हैं न तो कोई दृष्टि है ,  न हीं विकास की गति बढाने की काबिलियत या इच्छा है 
                              
                                                                                                                        
              धन्यवाद  

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.