Monday, 17 September 2012

best speech of rahul gandhi in hindi

                           राहुल गांधी का भाषण--आजमगढ़ (यूपी)

 2004 से दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार है....यूपीए की सरकार है इस सरकार को आपने चुना....आप लाए इस सरकार को जब हम चुनाव लड़ रहे थे 2004 का...हमने आपसे सिर्फ एक वायदा किया था....बाकी पार्टियां 5-10-15-20 वायदे करती है....चली जाती है....हमने आपसे सिर्फ एक बात कही थी हमने कहा था कि अगर यूपीए की सरकार आएगी....कांग्रेस पार्टी की सरकार आएंगी....तो वो आम आदमी की सरकार होगी.......पिछड़ो की....दलितों की....आदिवासियों की अल्पसंख्यकों की मजदूरों की....किसानों की जो हमारे समाज में कमजोर लोग है...जो गरीब लोगहै...उनकी सरकार बनेगी....और उन लोगो की होगी जिनकी शक्ति से यह देश आगे बढ़ता है िजनकी शक्ति से प्रगति आई है....हमारे विपक्ष में एनडीए के लोग खड़े थे......और आप उनको अच्छी तरह से जानते है पांच साल उन्होंने सरकार चलाई थी....उन्होंने आपको अंग्रेजी में नारा दिया था इंडिया शाइनिंग....आपको याद होगा कोई बता सकता है इसका मतलब क्या है....हिंन्दुस्तान चमक रहा है....उन्होंने आपसे कहा कि हिंन्दुस्तान चमक रहा है....अंग्रेजी में कहा आपके घरों में नहीं गए....पत्रकारों ने उनके नेता से पूछा कि यह नारा आपको कहा से िमला........कांग्रेस पार्टी बात करती है हिंन्दुस्तान के गरीब की शक्ति की....आम आदमी की सरकार की बात करती है....कांग्रेस पार्टी कहती है कि आम आदमी की शक्ति चाहिए....और आप यह इंडिया शाइनिंग लिए रखे हो.....कहा है यह इंडिया शाइनिंग....कहा से मिला और गर्व से उनके सबसे बड़े नेता ने कहा....एक रात मैं टीवी देख रहा था घर में टीवी देख रहा था....एक इश्तिहार दिखा....सूट का इश्तिहार था उसमें एक आदमी खड़ा था....और उसके नीचे लिखा था इंडिया शाइनिंग और हमने उस इश्तिहार से यह नारा निकाला पूरे हिंन्दुस्तान को यह नारा दिया.....अब देखिए एक बार आपके घर नहीं गए....गांव में पैर नहीं रखा....आपके घरों में भोजन नहीं खाते....आपके कुएं में जो गंदा पानी है उसको नहीं पीते....बंद कमरो से कहते है....टीवी को देख कर कहते है इंडिया शाइनिंग किसका इंडिया शाइनिंग.....क्या आपका इंडिया चमक रहा था नहीं चमक रहा था....गांव में हिंन्दुस्तान चमक रहा था....नहीं चमक रहा था शर्म आनी चाहिए इन लोगो को....हिंन्दुस्तान चमक नहीं रहा था और हिंन्दुस्तान आज भी नहीं चमक रहा है....मैं आपको बताऊगां क्यों नहीं क्योकि जिस दिन तक इस देश में....एक भी भूखा व्यक्ति है....एक भी गरीब व्यक्ति है....एक भी कमजोर व्यक्ति है उस दिन तक यह देश नहीं चमक सकता....हमारी सरकार बनी....क्या किया हमने पहला काम....मनरेगा हमने क्यों किया....हमने किसी एक जात के लिए नहीं किया....किसी एक धर्म के लिए नहीं किया....हिंन्दुस्तान के लिए किया....हिंन्दुस्तान के हर गरीब के लिए किया....आपके पास आए हम टीवी से नहीं बनाया....इश्तिहार देख कर नहीं बनाया....आपके पास आए आपसे पूछा....क्या कमी क्या करना चाहिए....आपने हमें बताया....कमी रोजगार की है....शहरों में रोजगार मिल जाता है....अमीर लोगो को रोजगार मिल जाता है....गरीब लोगो को नहीं मिलता....गांव में रोजगार नहीं मिलता....रोजगार का अधिकार दीजिए....आपकी बात मानी....आपकी बात सुनी....रोजगार का अधिकार दिया....मायावती जी ने क्या कहा....ऐसे ही एक भाषण में तारीख दे देता हूं आपको....9 अक्टूबर 2007  और कहती है.....मनरेगा से किसी को फायदा नहीं होने वाला....एनडीए के लोग खड़े हो गए पार्लियामेंट हाउस में छाती फुलाई उन्होंने....और कहा कि पैसा कहा से आएंगा.....पैसा कहां से आएंगा....मैं उनको एक बात बताना चाहता हूं....हिंन्दुस्तान में जो प्रगति आई है.....जो हिंन्दुस्तान आगे बढ़ा है गरीब के खून से.....गरीब के पसीने से....आगे बढ़ा है....अगर यह पैसा बना है....अगर यह किसी का पैसा है....यह गरीबों का पैसा है पिछड़ो का पैसा है.....युवाओं का पैसा है गांव में जो लोग रहते है उनका पैसा है....शर्म आनी चाहिए इस प्रकार का सवाल करने वालो को....हम सिर्फ आपका पैसा आपको देते है....यह मनमोहन सिंह जी का पैसा नहीं है....यह अडवाणी जी का पैसा नहीं है....मायावती जी का पैसा नहीं है....राहुल गांधी का पैसा नहीं है....ये आपकी मजदूरी का पैसा है यह आपके खून का पैसा है....आपके पसीने का पैसा है और यूपी का युवा....यूपी में काम नहीं कर सकता....महाराष्ट्रा जाता है विचारा....मजदूरी करता है....दिल्ली में आपने मेट्रो बनाई....पूरी दिल्ली घूमती है मेट्रो पर....रात को दिल्ली सोती है यूपी का मजदूर जागता है....यूपी का मजदूर जागता है उसके बच्चे गांव में सोते है....भूखे सोते है उसके बच्चे आधी रोटी खाते है....और यह लोग पूछते है....पैसा कहा से आएंगा....पैसा हम दिखाएंगे कहां से आएंगा.....आपका पैसा हम दिखाएंगे कहां से आएंगा.....आपका पैसा है आप तक पहुंचाएगे हम उसको....रोजगार के अधिकार की बात की मायावती जी खड़ी हो गई....कहती है भईया मजाक है हजारो करोड़ रुपए भेजे है कांग्रेस पार्टी ने....चोरी कर लिए....लखनऊ में पालतू हाथी बैठा रखा है....पालतू हाथी बैठा रखा है....आमतौर से हाथी सड़क पर चलते है....पत्ते खाते है घास-फूस खाते है....मायावती जी का जादू का हाथी....गरीब लोगो के पैसे खाता है आपके नोट खाता है....मनरेगा में पैसा भेजा हड़प करके खा गया....शिक्षा के अधिकार में बच्चो के लिए भोजन का पैसा भेजा....हाथी खा गया हजम कर गया....अब हम भोजन के अधिकार की बात कर रहे है हम कह रहे है....इस देश में कोई भूखा न रहे....आप प्रगति लाए हो गरीब जनता काम करती है....आप भूखे रहते हो....हमने कहा कि एक बच्चा भी भूखा नहीं सोना चाहिए....बिल लाए हम मायावती जी क्या कहती है.....नाटक है किसी को फायदा नहीं होगा....बीजेपी के लोग छाती फैला कर पूछते है कि पैसा कहां से आएंगा....हम दिखाएंगे की पैसा कहां से आएंगा....हम दिखाएंगे आपका पैसा है आप तक पहुंचा के दिखाएंगे....21वीं सदी में जादू का हाथी आपके पैसे खा रहा है....कुछ दिन पहले मैं लखनऊ में एयरपोर्ट से आ रहा था....और एक वहां पर मुझे इश्तिहार दिखा....बड़ा सा उम्मीद की साइकल....और मैने सोचा भईया यह किसकी उम्मीद की बात कर रहे है.....तीन बार मुलायम सिंह यादव जी मुख्यमंत्री बने....आपने उनसे उम्मीद की....तीन बार साइकिल पंचर हुई....धडाम से....2007 में जब आपने साइकिल को उखाड़ कर फेंका एक साइड....क्यों फेंका मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं....क्योकि पुलिस स्टेशन में गुंडे घुस पड़े थे....आम आदमी पुलिस स्टेशन में जा भी नहीं पाता था....पहली बात....और दूसरी बात पूरे उत्तर प्रदेश में गुंड़ाराज था....पता है उम्मीद कौन कर रहे है उत्तर प्रदेश की जनता उम्मीद नहीं कर रही है....गुंड़े उम्मीद कर रहे की साइकिल आ जाएं....कि भईया हमारा एक बार फिर राज आ जाएंगा....एक तरफ जादू का हाथी....दूसरी तरफ उम्मीद की साइकल....22 साल से लगे हुए है....साइकल...हाथी...हाथी....साइकल....और बीच में यूपी की जनता पिस रही है....विकास नहीं हो रहा अस्पताल नहीं चल रहे....स्कूल नहीं चल रहे....रोजगार चाहिए....जाइए महाराष्ट्रा जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है....जाइए दिल्ली...जाइए केरल जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है....जाइए आंध्रा जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है....असम जाइए जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है....वहां काम ढूढ़ने जाना पड़ता है....और यह लोग कहते है कि भईया उम्मीद की साइकल....जादू का हाथी....21वीं सदी है ने साइकल से काम होगा और न हाथी से.....मैं आपको बताता हूं काम कैसे होगा....यहां के युवा के बीच जो जोश है न....यह जोश काम करेगा....यह जोश उत्तर प्रदेश को बदलेंगा....और यह जो साइकल है....और यह जो हाथी है....और इसको उठा के यह फेंकगे दूर....क्यों फेंक देंगे क्योकि यह लोग जात के पीछे छुपते है....धर्म के पीछे छुपते है....आजमगढ़ में पूरे देश को दिखाया है....कि यह देश हर जात का देश है....हर धर्म का देश है युवाओं का देश है....प्रगति को देश है....विकास का देश है....बाकी देश तेजी से आगे बढ़ा रहा है....उत्तर प्रदेश हर प्रदेश को मदद करता है....महाराष्ट्रा को बनाया दिल्ली को बनाया....पंजाब को बनाया....हरियाणा को बनाया और आप अपने प्रदेश को भूल गए....हम यहां हजारों करोड़ रुपए भेजते है आपके िलए....गायब हो जाता है....आपके नेता हेलीकॉप्टर में उड़ते है....मुझे एक बात बताओं पिछले पांच साल में आपने एक बार भी मायावती जी को गांव में देखा....आपने एक बार मुलायम सिंह यादव जी को गांव में देखा....आपने एक बार उनको गांव में खाना खाते हुए देखा....कुएं का गंदा पानी पीते हुए देखा....तो क्या बात कर रही है विकास की....विकास के बारे में आप समझते हो....युवा समझता है....गांव में जो पैदा हुआ वो समझता है....यह नेता जो हवा में उड़ते है....हेलीकॉप्टर में उड़ते है....टीवी से नारे उतारते है....इनको कोई समझ नहीं है....कोई समझ नहीं है विकास के बारे में....हम अधिकार की बात करते है....भोजन का अधिकार दिया.....रोजगार का अधिकार दिया....शिक्षा का अधिकार दिया....सूचना का अधिकार दिया....क्या दिया इन लोगो ने आपको 22 साल....क्या दिया बताओं मुझे अभी....युवाओं को क्या दिया....बुंदेलखंड गया मैं....बुंदेलखंड के लोग रो रहे थे....क्या कहा उन्होंने मुझे बताता हूं आपको....हाथ जोड़कर कहते है....राहुल जी यूपी की सरकार हमें भूल गई हम मर रहे है यहां पर मदद कीजिए....बुंदेलखंड पैकेज दिया....बुनकर आए हमारे पास....हाथ जोड़े और कहा कि राहुल जी प्रधानमंत्री जी के पास ले चलिए....हमें और कोई नहीं बचा सकता....हम मर रहे है....मायावती जी के पास गए....मुलायम सिंह यादव जी के पास गए भगा दिया हमें बात नहीं की....हम ले गए प्रधानमंत्री जी के पास....हजारों करोड़ रुपए आपको दिए....यहां पास में मैं एक गांव में गया....मैं आपको आम आदमी की बात बताना चाहता हूं....एक गांव में गया और वहां एक लड़का मिला उसने मुझे बताया राहुल जी....यह जो आप बुनकर पैकेज भेज रहे है....ये आप सीधा हमारे खाते में डालिए....यह आप लखनऊ मत भेजिए....यह आप सीधा हमारे खाते में डालिए....चूहें खा जाते है....हाथी खा जाते है....साइकल खा जाती है....तो बताइए अजीब चीजें खाने लग गए है....उसने मुझे कहा कि देखिए खाते में डालिए पैसा लखनऊ मत भेजिए....सोसायटी को मत दीजिए....हमने पूरा बुंदेलखंड पैकेज बदला....और अगर आज बुंदेलखंड पैकेज से आपको सफलता मिलेगी....आम आदमी के कारण िमलेगी....जिसने सरकार को बताया दिल्ली की सरकार को बताया बड़े-बड़े अफसरों को बताया....कि आप पैसा भेजना चाहते है....तो इस प्रकार भेजिए....क्रेडिट कार्ड की बात हो रही है क्यो हो रही है...क्योकि आपने बताया....धागे पर 10 पर्सेंट सब्सिडी क्यों मिल रही है आपने बताया....यह हमने टीवी में नहीं देखा....आपके घरों में आए....आपसे बात की आपसे पूछा....और आपसे बताया....कर्जा माफी कैसे की....टीवी पर नहीं देखा....इश्तिहार से नहीं देखा....आपके पास आए आपने हमें बताया बैक के दरवादे बंद है....खोलिए...मर रहे है हम......किसानो की मदद की....60000 करोड़ रुपए कर्जा माफ....बुंदेलखंड में मदद की.....जहां भी हम मदद कर सकते है करते है....मगर पैसा आप तक नहीं पहुंचता.....लखनऊ में हमारी सरकार बनाइए....दिल्ली में हमारी सरकार है....लखनऊ में सरकार होगी....आम आदमी की शक्ति को लेकर....युवा की शक्ति को लेकर हम उत्तर प्रदेश को बदल डालेगे....आप सब दूर-दूर से आए...आपका बहुत-बहुत              
                                                        धन्यवाद....जय हिंद

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.