Monday 17 September 2012

SPEECH OF PRIYANKA GANDHI IN HINDI


                               प्रियंका गांधी का भाषण अमेठी (यूपी)

भाईयो और बहनों चुनाव आ रहा है....2007 के चुनाव में भी नईम जी मुझे यहां लाएं थे.....मुझे अपनी सिफारिश करने लेकिन आपने मेरी सिफारिश मानी नहीं....हरा दिया उन्हें और आपने पांच साल के लिए भुगता....क्या देखा आपने जो आपके विधायक है....उन्होंने आपके लिए क्या किया जो सड़के बनी केंद्र की तरफ से बनी....जो पानी मिला केंद्र की तरफ से मिला....विधायक जी को एक चीज जरुर मिलीं बढिया आलीशान बंगला  मिला....और आपके पैसो से बना है....और यह स्थिती जो है....सिर्फ आपके क्षेत्र की नहीं है पूरे उत्तर प्रदेश की है....मैं अपने कार्यकर्ताओं से मिली थी यहां पर आने से पहले पिछले हफ्तें आई थी मैं यहां पर....एक कार्यकर्ता उठे....वहां से हमारा विधायक है उन्होंने कहा कि हम सबसे ज्यादा शुक्रगुजार इसलिए है....कि हमारे विधायक जी ने किसी को पिटवाया नहीं है किसी को जेल में नहीं ड़ाला है किसी को प्रताड़ित नहीं किया है....किसी की जमीन नहीं ली है और सबसे ज्यादा तो यह कि इन्होंने किसी का कत्ल नहीं करवाया....अब यह नौबत आ गई है आपकी....यह स्थिती आ गई है आपके प्रदेश की....और आपको खुद अपने क्षेत्र में इस बात का एहसास है....जो आपके के अधिकार है वो आपको नहीं मिलते....यहां की राजनीति बिगड़ गई है एक ऐसी राजनीति बन गई है जो मौका परस्त है....जो आपके बंटवारे से ही आगे बढ़ती है....आप खुद सोचिए नेता होता क्या है....आपका सेवक होता है यहां खड़े होने की उसकी हिम्मत नहीं होनी चाहिए....वहां होना चाहिए नेता और आपको यहां होना चाहिए....यह मंच....जिस तरह आप अपने अधिकारों के लिए भीख मांगते है....बिल्कुल गलत है कब जागोगे आप....कब जागृत होगे....आप बताइए....22 साल के लिए आपने बर्दाशत किया है कोई जात के आधार पर कोई धर्म के आधार पर आपको गुमराह करता है....विकास कहां है इस क्षेत्र का....इस प्रदेश का क्या हो रहा है महाराष्ट्रा में जाइए आंध्रा प्रदेश में जाइए देखिए....विकसित होने का मतलब क्या है....उत्तर प्रदेश के नौजवान वहां जाते है नौकरी करने के लिए....क्योकि यहां की राजनीति आपको भूल गई है....तो अब समय आ गया है 22 साल बाद....सही समय आ गया है बदलाव लाने का....आप राहुल जी को अच्छी तरह से जानते है आपके सांसद है....बड़े ढीट है पिछले चुनाव में....पिछले विधानसभा के चुनाव में यहां आ रहे थे काम करने के लिए....हमने कहा कि भई क्यों इतनी मेहनत कर रहे हो क्या पता क्या नतीजा आएंगा....क्या मालूम लोग क्या कहेंगे....तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे नतीजे से कोई मतलब नहीं है....चुनाव के नतीजे से कोई मतलब नहीं है....मुझे मतलब इस बात है कि उत्तर प्रदेश पिछड़ा है और मुझे उसे बदलना है....बदलाव लाना है....अब पांच साल बाद एक ऐसा मौका आया है....जब बदलाव का माहौल है....ऐसा समय है जब आप सबको....अपने भविष्य के बारे में सोचना चाहिए....यह हमारे परिवार के इज्जत की बात नहीं है....की नईम जी यहां से जीते....वो अलग है यह आपके इज्जत की बात है....आपके क्षेत्र की बात है....आपके बच्चों के भविष्य की बात है....आप खुद सोचिए जितना काम यहां होना चाहिए था नहीं हुआ....आज यह समय आया है जब आपको अपने क्षेत्र के बारे में सोचना है....अपने प्रदेश के बारे में सोचना है....आप कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर लेंगे....प्रदेश में अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेंगी तो आप खुद देखना की प्रदेश कितनी अच्छी तरह विकसित होता है....चुनाव का समय ऐसा समय होता है जब आपके सामने लोग तरह-तरह के प्रचार करने आते है....मैं भी आ जाती हूं लेकिन विवेक किसमें  है प्रचार की असलियत....पार्टी की असलियत....उम्मीदवार की असलियत....को पहचानने का विवेक किस में है....आपमें है शक्ति किसकी है आपकी है....आपकी शक्ति के बिना कुछ नहीं हो सकता....और आपकी शक्ति के बिना बदलाव नहीं आ सकता....तो आप सोचिए....15 तारीख को यहां पर चुनाव है....और जब आप वोट देने जाएंगे तो बदलाव के बारे में सोचिए....अपने प्रदेश को आगे बढ़ाने के बारे में सोचिए....नईम जी के हाथ मजबूत करिए और देखिए....आपका क्षेत्र फूलेगा....फलेगा....और आपको एक ऐसे विधायक मिलेंगे....जो आपकी समस्याओं को समझते हो....और आपकी समस्याओं को सुलझाने में जी-जान से लगे रहे.....
बहुत-बहुत धन्यवाद....जय हिंद..

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.